UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी: टॉप 10 में 5 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

UPSC CSE 2023 परिणाम के टॉप 10 टॉपर्स में 5 लड़कियां- India TV Hindi

Image Source : FILE
UPSC CSE 2023 परिणाम के टॉप 10 टॉपर्स में 5 लड़कियां

UPSC CSE 2023 Toppers List: यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का आज इंतजार खत्म हो गया। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आज सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के फाइनल रिजल्ट परिणाम को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारी और पहले पायदान पर अपना नाम का परचम लहराया। वहीं, जारी किए गए यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा के अंतिम परिणाम में टॉप 10 की लिस्ट में पांच लड़कियां  शामिल हैं। नीचे खबर में आप टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं। 

देखें टॉप 10 टॉपर्स की सूची 

  • AIR रैंक 1 आदित्य श्रीवास्तव 
  • AIR रैंक 2 अनिमेष प्रधान 
  • AIR 3 दोनुरू अनन्य रेड्डी
  • AIR 4 PK सिद्धार्थ रामकुमार 
  • AIR 5 रूहानी
  • AIR 6 श्रृष्टि डबास
  • AIR 7 अनमोल राठौर
  • AIR 8 आशीष कुमार
  • AIR 9 नौशीन
  • AIR 10 ऐश्वर्यम प्रजापति

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिले डेटा के अनुसार नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इसमें, 347 सामान्य वर्ग से हैं, 115 ईडब्ल्यूएस से हैं, 303 ओबीसी हैं, 165 एससी हैं और 86 एसटी हैं। 

इस परीक्षा के जरिए 1,105 रिक्त पदों को केंद्रीय सरकारी योजनाओं और विभागों में भरा जाएगा जैसे Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS), and Indian Foreign Service (IFS)। बता दें कि आखरी राउंड यानि इंटरव्यू , साक्षात्कार : जनवरी 2 से अप्रैल 9 के बीच आयोजित हुए थे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सीएसई परिणाम 2023 को चेक व डाउलोड कर सकते हैं।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • अब अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें। 

Report By: Ila

ये भी पढें- भारत में किस राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी सबसे कम? जानें

NEET PG 2024 के लिए आज से शुरू हो रहे आवेदन, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

 

 

 

Latest Education News

Source link

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More