बच्चों का हौसला बढ़ाए माता -पिता : अशोक गंगवार

बरेली। सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से संजय नगर के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में बरेली से चयनित आईएएस निर्देश गंगवार एवं उनके पिताजी अशोक गंगवार का स्वागत एवं सम्मान किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र गंगवार, उपाध्यक्ष हरीश यदुवंशी ,इसके अलावा भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल गंगवार ने पुष्प गुच्छ देकर निर्देश गंगवार का स्वागत किय। इस दौरान कुर्मी समाज ने निर्देश गंगवार को माला पहनकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस बीच प्रधानाचार्य अशोक गंगवार ने अपने पुत्र निर्देश गंगवार के बचपन से लेकर उनके अब -तक के जीवन के बारे में बताया उन्होंने बताया कि कैसे निर्देश गंगवार ने यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों का हौसला हमेशा बनाए रखना चाहिए तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे । परिवार का साथ होना लक्ष्य प्राप्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम समापन के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने निर्देश गंगवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस मौके पर डॉ महेश गंगवार,सुरेंद्र राठौर ,बबलू पटेल ,विवेक पटेल, डॉ राजवीर गंगवार ,नरेंद्र गंगवार ,रामावतार गंगवार ,सुरेश पटेल ,सत्यवीर गंगवार ,मनोज गंगवार, राजेंद्र पाल गंगवार, यश प्रकाश गंगवार , विजय गंगवार, करतार सिंह ,नरेंद्र गंगवार ,एन के पटेल, डॉ आर. पी.एस. गंगवार आदि उपस्थित रहे ।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More