मां गंगा के स्वरूप में हो रहा है बदलाव…

बरेली : गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक का आयोजन बदायूं डाइट प्रेक्षाग्रह में किया गया। गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामाशीष ने गंगा के बदलते स्वरूप को लेकर कहा कि बढ़ती आबादी ,भोगवादी स्वभाव ,अन्योजित विकास और विकृत आस्थाओं के कारण मां गंगा का स्वरूप दिन -ब- दिन बिगड़ता जा रहा है इन सभी विषयों को लेकर हमें जन जागरण करने की आवश्यकता है सभी जल स्रोत की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। इस बीच डॉ रवि शरण चौहान को गंगा समग्र ब्रज प्रांत का प्रांत संयोजक और हेमेंद्र शास्त्री को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई । जिसके चलते उन्होंने कहा कि गंगा सप्तमी से गंगा दशहरा तक जन जागरण माह के रूप में मनाया जाएगा । जुलाई से अगस्त तक पौधारोपण माह और फरवरी में प्रयागराज में होने वाले कुंभ को लेकर बैठक में चर्चा हुई ।बैठक में राष्ट्रीय मंत्री अवधेश, राष्ट्रीय शिक्षक प्रमुख राधाकृष्णन दीक्षित ,संरक्षक स्वामी पगलानंद ,सहसंयोजक सीमा चौहान ,कोषाध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज ,गंगा भाग प्रमुख अशोक तोमर, अमित शर्मा, संतोष ,जिला संयोजक बरेली सोमेंद्र गंगवार, सुमित पटेल, महानगर संयोजक अखिलेश सिंह ,अरविंद मौर्य ,ममता, अर्चना ,संतोष शर्मा ,अशोक तोमर, सविता चौहान ,मंजू सक्सेना आदि उपस्थित रहे

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More