मलेरिया को लेकर बरती जाए सतर्कता: डीएम रविंद्र कुमार

बरेली : जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मलेरिया के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की। कलेक्ट्रेट में बैठक डीएम ने मुख्य चिकित्साअधिकारी को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पहले और उसके बाद का समय अधिक संवेदनशील है। जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल समेत सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में मलेरिया जांच किट एवं दवाईया उपलब्ध कराई जाए। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। इस दौरान उन्होंनें कहा कि जिन विकास खंडो पर मलेरिया का ज्यादा प्रकोप रहता है। उन ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव व गंदगी का निस्तारण कर साफ सफाई कर उनको बेहतर कराया जाए। डीएम नें निर्देश दिये कि जिले के फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज, बिथरीचैनपुर, शेरगढ़ विकासखंडो में ग्राम प्रधान व पंचायत सहायकों को मच्छर रोधी दवाइयां उपलब्ध कराई जाए और उनको बताया जाए कि इन दवाईयों का उपयोग किस तरह करना है इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी लेते रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, डॉ अलका शर्मा मौजूद रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More