मां गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम किया गया आयोजित

बरेली : मां गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर जय नारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज में गंगा समग्र नाथनगरी ब्रज प्रांत के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
गंगा सप्तमी के दिन ही भागीरथ के कमंडल से निकलकर मां गंगा को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में धारण किया था । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आरती एवं गंगा मां के गीत के साथ शुरू किया गया। इस शुभ अवसर पर गंगा समग्र के नवीन प्रांतीय संयोजक डॉ रविशरण सिंह चौहान ने गंगा माँ के बारे में अविरल और निर्मल करने के सुझाव दिये । इस शुभ अवसर पर गंगा समग्र के ज़िला संयोजक सोमेन्द्र गंगवार, जिला जैविक कृषि आयाम प्रमुख सुमित कन्नोजिया ,जिला सहमीडिया प्रभारी अरविंद मौर्य, महानगर संयोजक अखिलेश सिंह , कुलदीप गौड़ , डॉ रामनारायण सक्सेना , ब्रजेंद्र पटेल ,गिरिराज सिंह चौहान, विघालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे ।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More