Bareilly: भाकियू टिकैत और इफको प्रबंधन के बीच हुई वार्ता

बरेली। आंवला तहसील गेट पर इफको प्रबंधन के खिलाफ रोजगार देने को लेकर भूदाता किसान भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें भाकियू टिकैत गुट ने जिलाधिकारी से मुलाकात की उसके बाद एसडीएम आंवला एन राम ने दोनों पक्षों को बुलाया और एसडीएम की मध्यस्थता में वार्ता हुई। जोकि सकारात्मक रही। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह ने बताया इफको में किसानों की गई जमीन में समझौता हुआ था कि 3 महीने में सभी को काम दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। 9 फरवरी से अब तक धरना तहसील पर फिर चल रहा है जिसमें आज वार्ता में सकारात्मक बात हुई। सोमवार को सूची में से 50 भूदाताओं को बुलाया जाएगा एसडीएम के द्बारा इफको को सूची दी जाएगी उसके बाद फिर सूची में से 50 किसानों को बुधवार को बुलाया जाएगा और उसके बाद फिर 50 शुक्रवार को बुलाया जाएगा। कार्ड कंपनी की ओर से जारी होंगे। बाकी बचे भूदाता किसानों को 15 जुलाई तक काम देने की बात कही गई है। प्रत्येक महीने में 26 दिन लगातार काम मिलेगा जब तक सभी को काम नहीं मिल जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। सोमवार को तहसील क्षेत्र की बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।इस दौरान इफको की ओर से आरपी सिंह, सत्यमूर्ति, एडवोकेट उज्जवल तथा भारतीय किसान यूनियन की ओर से चौधरी शिशुपाल सिंह, महाराज सिंह यादव, पंकज शर्मा, उदल सिंह वर्मा, मुनेश यादव, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More