Bareilly: तीन अवैध कॉलोनी पर गरजा बीडीए का बुलडोजर

बरेली : बरेली विकास प्राधिकरण की लगातार कार्रवाई जारी है बीडीए नें लाल फाटक, बदायॅू रोड के पास दूरदर्शन केन्द्र के सामने तीन अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

30 बीघा क्षेत्रफल में राजकुमार यादव एवं वीरू शर्मा द्वारा लाल फाटक,बदायॅू रोड के पास दूरदर्शन केन्द्र के सामने बीडीए की स्वीकृति के बिना सड़क,नाली,बाउन्ड्रीवाल कर भूखण्डों का निर्माण कर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसको लेकर बीडीए नें ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की


इसी क्षेत्र में प्रमोद कुमार मिश्रा एवं सूरज यादव द्वारा 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हाॅकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा सुलेमान एवं विनोद कुमार मिश्रा द्वारा लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, भूखण्डों का चिन्हाॅकन, बाउन्ड्रीवाल कर अवैध निर्माण कराया गया था टीम ने उसे भी ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए नें लोगों से अपील की है की संपत्ति खरीदने समय मानचित्र व अन्य कागजात की जांच अवश्य कर लें। वही नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत, अवर अभियन्ता समेत प्रवर्तन मौजूद रही।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More