Bareilly: प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद का त्यौहार

बरेली : खानकाहें नियज़िया में सवा नौ बजे ईद उल अज़हा( बकरीद) की नमाज़ अदा की गईं।मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस दौरान ईदगाह और शहर की मस्जिदों में शालीनता से नमाज अदा की गईं।

वही सवा नौ बजे खानकाह नियाज़िया में नमाज़ अदा की गईं। जिसको सज्जादा नशीन अल्हाज मेहंदी मियां नें नमाज़ अदा कराई जिसमें देश में अमन-शांति, एकता और खुशहाली के लिए दुआ की गई। साथ ही लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। वही खानकाह के शब्बू मियां नियाजी नें मुसलमानों से अपील की।कि ईद-उल-अजहा सादगी, प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं।कुर्बानी करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि दूसरे मजहब के लोगों को किसी तरह की तकलीफ न पहुंचे। सूफ़ीज़्म नें देश में हमेशा से अमन सुकून और खुशहाली का पैगाम दिया है।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More