Bareilly: मुख्यमंत्री के आदेशों की धजिया… जेई नें खाई क़सम नहीं उठाना फ़ोन


बरेली। मुख्यमंत्री के फरमान के बावजूद रिछा जेई अपनी मर्ज़ी के मुख्तार बने हुए है। मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिये गए कि जनता की समस्या और समाधान को लेकर अधिकारी के पास यदि फोन आता है तो उसे रिसीव किया जाए, इसके बाद भी इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है
भाजपा नेता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीएम से की शिकायत भी की। इसके बावजूद रिछा बिजलीघर के जेई फोन‌ नहीं उठाते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि भीषण गर्मी को देखते हुए 30 जून तक बिजली कटौती न की जाए उसके बावजूद भी रिछा कस्बे मे कटौती की जा रही है। इसकी शिकायत भाजपा नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर सूबे के मुख्यमंत्री और जिले के डीएम से की है। भाजपा नेता विपिन गंगवार का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अफसरों‌ को जनता के फोन तुरन्त उठाने के निर्देश करे थे,मगर बिजलीघर रिछा पर तैनात जेई ( अवर अभियन्ता) रामेश गौतम फोन नहीं होता उठाते हैं। इसके अलावा 30 जून तक बिजली कटौती बन्द करने के मुख्यमंत्री के फरमान के बावजूद रिछा कस्बे मे फाल्ट के नाम पर अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है जिससे भीषण गर्मी मे जनता का हाल बेहाल है। इस संबंध मे जेई रामेश गौतम का कहना है कि‌ फाल्ट होने पर ही बिजली बन्द की जाती है, जरुरी काम मे होने पर ही फोन न उठा पाए होगें।

” रोस्टर के हिसाब से रिछा मे बिजली दी जा रही है, अगर कुछ समस्या है तो उसे सही कराया जाएगा। जेई के फोन न उठाने का मामला संज्ञान मे नहीं है,उसे देखते हैं। — प्रेमचंद यादव, एसडीओ बहेडी थर्ड

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More