Bareilly: टैम्पो और बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

बरेली। आंवला रामनगर सिरौली मार्ग पर टैम्पो और बाइक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र के धनौरा गौरी के दीपक पांडे बाइक से मनौना धाम गए थे उनके साथ उनका भांजा अक्षय, बहिन काजल तथा बुआ नीरज भी साथ गए थे। दोपहर में वह वापस आ रहे थे जैसे ही वह विशनपुरी बगिया चौराहे से सिरौली के रास्ते पर टावर के पास पहुंचे तभी सिरौली की ओर से आ रहे टैम्पो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें टैम्पो में बैठे दस्तमपुर गांव के असगर खां 50 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दीपक पांडे,काजल पांडे, नीरज पांडे तथा टैम्पो में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। टैम्पो चालक भाग गया सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे वह आसपास गांवों भीड़ भी जमा हो गई पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से रामनगर पीएचसी भेज दिया जहां से घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया। रास्ते में दीपक और अक्षय की भी मौत हो गई। सूचना पर मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More