Bareilly: तीस लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली। 30 लाख की अफीम के साथ दो तस्करो को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। (एएनटीएफ) बरेली की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन किलो अफीम बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 30 लाख रुपए आंकी गईं आरोपियों के पास से एक स्कूटी और मोबाइल भी बरामद किया है।
एएनटीएफ बरेली यूनिट के उप निरीक्षक विकास यादव के मुताबिक आंवला के थाना अलीगंज प्रताप समाज आदर्श इंटर कॉलेज के पास से एएनटीएफ ने चेकिंग के दौरान दो तस्करो को अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पकडे आरोपी जिला बदायूं के थाना बिनावर भगवानपुर निवासी अजय वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा दूसरा आरोपी जिला बदायूं के थाना दातागंज के नूरपुर निवासी राम सिंह पुत्र केवल राम को गिरफ्तार किया।एएनटीएफ को आरोपियों ने बताया कि उनकी अफीम की खेती है। अपने साथी प्रदीप कुमार के साथ अफीम बेचने ने निकाले थे। अफीम बेचकर जो मुनाफा होता वह लोग आपस में बांट लेते हैं। लेकिन इस बीच एएनटीएफ ने उनके इरादे को भाप लिया और उनको गिरफ्तार कर लिया। एएनटीएफ ने आरोपी के पास से 3 किलो ग्राम अफीम के साथ एक मोबाइल एक स्कूटी भी बरामद की है।एएनटीएफ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More