Bareilly: एडीजी रमित शर्मा नें पदभार किया ग्रहण….

बरेली। तेज तर्रार कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाने वाले आईपीएस अफसर रमित शर्मा ने आज बरेली पहुंचकर एडीजी का चार्ज संभाला है कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कड़े लहजे में कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा चाहे वह कितनी पहुंच वाला क्यों ना हो जॉन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि अपने-अपने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें हाल ही में बरेली में हुआ गोली कांड के विषय पर पूर्ण कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा और किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी वह माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी योगीराज में किसी को भी अनुचित कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा रही है बरेली जोन में भी अपराध मुक्त समाज बनाया जाएगा और पुलिस को इजाजत दी जाएगी कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और किसी भी सूरत में गुंडे बदमाश भूमाफिया, तस्कर, पुलिस के चंगुल से बचने ना पाए अगर किसी भी पुलिस कर्मी की कोई शिकायत इसमें पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
एडीजी रमित शर्मा के चार्ज लेने के बाद पूरे जनपद की पुलिस हरकत में आ गई है
रमित शर्मा 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनकी गिनती तेजतर्रार ईमानदार अधिकारियों में होती है।
रमित शर्मा बरेली में आई जी रह चुके हैं 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा की गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू हुई तो रमित शर्मा प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए जाए। रमित शर्मा को बेहतर कानून व्यवस्था संभालने के लिए जाना जाता है।
रमित शर्मा अभी तक प्रयागराज के कमिश्नर थे। पिछले दो साल से उनके कार्यकाल में प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई। प्रयागराज की कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही थी। एडीजी रमित शर्मा बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर ,बदायूं ,रामपुर, संभल ,मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर की कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More