Bareilly: डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।
डीएम की बैठक मे मौजूद अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 29 नये ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए हैं, जिनमें शॉर्ट टर्म मेजेर्स (सुरक्षात्मक) कदम उठाये गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शार्ट टर्म मेजेर्स (सुरक्षात्मक) का आब्जर्वेशन एक महीने तक किया जाये, उसके बाद भी एक्सीडेंट कम हुये हैं या नहीं उन्होंने कहा अगर एक्सीडेंट कम हो गये हैं तो उस स्थान को ब्लैक स्पॉट की सूची से निकाल दिया जाये।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कावड़ रुटों का निरीक्षण कर सड़कों पर स्ट्रक्चरल फॉल्ट को समय रहते ठीक करवा लें, यदि बजट आदि की आवश्यकता हो तो उसकी मांग कर लें। कहीं पर विद्युत तार ढीले, सड़क के बीच में विद्युत पोल हैं या और कोई समस्या हो तो विद्युत विभाग को अवगत कराया जाये। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि कांवड यात्रा के रुट पर यदि कहीं लाईट का अभाव है तो सड़क निर्माण एजेंसी लगवाये। यदि निर्माण एजेंसी के यहां प्रोविजन नहीं है तो लिख कर दें फिर दूसरे विभाग से लाइट लगवायी जाये। वही स्कूली वाहनों की भी जांच मानकों के अनुरूप करायी जाये और विद्यालयों को मानक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी यातायात शिवराज सिंह, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई/उपसा के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More