Bareilly: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाया जाए अंकुश… डीएम

बरेली। जिला खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मे आयोजित हुई जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने
निर्देशों के अनुपालन की जानकारी जुटाई। वही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आईजीआरएस पर शिकायतों का समयबद्ध नियमानुसार निस्तारण, खाद्य पदार्थ, मिलावटी दूध पर नियमित कार्यवाही, औषधि प्रतिष्ठानों के निरस्त प्रतिष्ठानों की सूची साझा की इसके अलावा लम्बित वादों का निस्तारण के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
डीएम ने जिलें में खाद्य कारोबार कर्ताओं के खाद्य लाइसेंस एवं उनके पंजीकरण को अधिक से अधिक कराकर लक्ष्य के अनुरूप लाईसेंस की संख्या बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य पदार्थों विशेषकर दूध, मिठाई, देशी घी, खाद्य तेल विशेषकर सरसों का तेल, फास्ट फूड एवं तैयार भोजन आदि में हानिकारक रंग आदि के प्रयोग के मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं नमूना संग्रहण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निरस्त औषधि प्रतिष्ठानों की सूची एसोसिएशन से साझा करते हुए मीडिया में प्रकाशित कराये जाने के भी निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए जनपद बरेली की एफएसएसएआई. रेटिंग में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। खाद्य एवं औषधि संगठन के आमंत्रित सदस्यों से फीडबैक लेकर अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु बल दिया एवं जनपद में बिना औषधि लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, मंडी सचिव, मण्डलीय सहायक आयुक्त(खाद्य), सहायक आयुक्त(खाद्य) द्वितीय, औषधि निरीक्षक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More