Bareilly: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ न्याय संहिता की दी गई जानकारी

बरेली। महिला कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत भारतीय न्याय सहिंता सप्ताह का 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिला स्तर स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के दिशा निर्देशानुसार जगतपुर गौटिया के बुशरा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बेबी गुलनाज स्टाफ नर्स द्वारा उपस्थित छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक व बाल संरक्षण, बाल अधिकारों की जानकारी दी साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम व विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे 15000/ से बढाकर 25000/- छह श्रेणी में धनराशि कब प्राप्त होगी. एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं प्राप्त होने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया,वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता हमारे बेहतर संरक्षक होते हैं हमें माता पिता की हर बात का अनुपालन करना चाहिए माता पिता की हमारे जीवन में भूमिका के बारे में चर्चा की गई व सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1098, 181, 102, 108, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने, नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक उपस्थित रहे l

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More