Bareilly: शियां समुदाय नें थाने का किया घेराव….

बरेली/नवाबगंज। शियां मुस्लिमों के रहनुमा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शियां समुदाय नें नवाबगंज थाने का घेरावकर शरारती तत्वों के खिलाफ ज्ञापन दिया।
जानकारी के मुताबिक शियां समुदाय का कहना था कि वों दो माह आठ दिन तक मोहर्रम मनाते हैं। इस बीच इराक व ईरान से ताल्लुक रखने वाले शियां उलेमाओं का पोस्टर उनके इमाम बारगाह व मस्जिदों में लगी हैं। किसी शरारती तत्व नें उनके फोटो वायरल कर उन पर ट्विटर के माध्यम से उस पर अभद्र टिप्पणी कर वाइरल कर दिया जिसको लेकर शियां समुदाय में उसको लेकर रोष हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शरारती शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शियां समुदाय का कहना हैं जिन उलेमाओं को आतंकी का लक़ब दिया गया उनसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें मुलाक़ात की थी। जिसकी फोटो भी वायरल हुई थी।जबकि ईरान से हिंदुस्तान के मधुर संबंध हैं। ऐसे में इस तरह की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता हैं।वही हुसैनी टाइगर्स के अध्यक्ष जौहर अब्बास नें कहा कि शिया धर्मगुरु के लिए दिया गया बयान निंदनीय है। शरारती तत्वों को लिखने से पहले यह सोचना चाहिए कि किसके लिए क्या लिख रहे हैं हिंदुस्तान और ईरान इराक के रिश्ते मधुर है यह गंगा जमुना तहजीब को तोड़ने की बड़ी साजिश है।हुसैन की शहादत का मकसद इंसानियत को बचाना है। इसलिये दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होना ज़रूरी हैं।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More