Bareilly: टीचर्स इलेवन ने फ्रेंड्स क्लब को हराकर सेमीफइनल में किया प्रवेश

बरेली। डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल टीचर्स इलेवन और फ्रेंड्स क्लब के बीच जीपी क्रिकेट अकादमी में खेला गया। टॉस जीतकर फ्रेंड्स नें पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीचर्स की टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाये सबसे ज्यादा रन आशुतोष ने 60 रन बनाये और मुकुल ने 25 रन बनाये सुशील यादव ने 3 विकेट लिए जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 17 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी सबसे ज्यादा रन मयंक यादव ने 22 और शिव ने 21 रन बनाये प्रसून गंगवार ने 3 विकेट प्रशांत गंगवार और राहुल कपूत ने 2, 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई मैन ऑफ़ दा मैच आशुतोष को दिया गया। मुख्य अतिथि गैरीस्प्ले के मालिक शिखर गुप्ता सौरभ कन्नौजिया प्रेमपाल गंगवार इल्यास अमन सक्सेना अनवर भाई केसी पटेल राजेश कुमार रिज़वान रज़ा आदि मौजूद रहे। मैच में अंपायरिंग मुनाजिर नियाज़ी शिवम कौशिक रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More