बरेली में पत्नी और बच्चों के विवाद में एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और फिर फायरिंग भी की, जिसमें करीब 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
बरेली के कोतवाली इलाके के मठ की चौकी क्षेत्र निवासी ताहिर की पत्नी तूबा ने बच्चों को लेकर ताहिर की पहली पत्नी से झगड़ा किया। बच्चियों पर भी कमेंट किए। जिन बच्चियों को लेकर विवाद हुआ ताहिर की पहली पत्नी उनकी मौसी लगती है। बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ तो बच्चियों के मामा शकील ने ताहिर से तूबा की शिकायत की। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ताहिर ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पड़ोस का एक व्यक्ति घायल हुआ साथ ही साथ बच्चियों की मां नुशरत, मौसा मौसी दिलशाद और जैबुन निशा और भाई यावर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि विवाद के दौरान फायरिंग में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।