Bareilly: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा

बरेली/शेरगढ़। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर क्षेत्र में 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। इस दौरान सीएचसी समेत क्षेत्र के सरकारी,अर्द्ध सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,युवा मंडल विद्यालय एवं लाजपत राय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य ने किया। प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय प्रहलादपुर,नगरिया सोबरनी,नगरिया कलां, आकलाबाद,बैरमनगर,कबरा किशनपुर,मानपुर पूर्वी,डेलपुर,गौंटिया रहमतनगर, बिहारीपुर,रम्पुरा,कुड़का,कांवर, कस्बापुर,बरीपुरा,धनेली तथा कन्हैया लाल बाल निकेतन समेत क्षेत्र में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी दी।चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि ईंट भट्टों पर काम करने वाले, घुमंतु परिवारों के बच्चों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों से वंचित रहे बच्चों को मॉप अप राउंड के तहत 14 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
कर्मचारी,शिक्षक,एएनएम,
आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा कार्यकर्ता तन्मयता के साथ जुटे रहे। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह,डेंटिस्ट डॉ मयंक सागर,बीपीएम प्रेम गंगवार,बीसीपीएम अनीता विश्वकर्मा,चिकित्सा अधिकारी डॉ शील गौतम,काउंसलर इल्मुन निशा,प्रधानाध्यापक शिव स्वरूप शर्मा,कल्याण राय श्रीवास्तव, संजीव कुमार शर्मा,राजीव शर्मा,सरल कुमार त्रिवेदी,गौरव तिवारी,नीरू वाष्र्णेय,ममता रावत,वैशाली सिंह,देवेश गंगवार,मोहम्मद फुरकान अंसारी,वीरेंद्र प्रजापति,जयपाल श्रीवास्तव,नियाज़ अहमद,अमर बाबू,मोहम्मद उमर, अताउर्रहमान,प्रवीन कुमार शर्मा, मोहम्मद कदीर,राम सिंह,मीनाक्षी तिक्खा,लईक अहमद,अखिलेश सक्सेना,मनीष सक्सेना आदि समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More