Bareilly: राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने बांग्लादेश में हुई घटना के विरोध में किया आंतकवाद का पुतला दहन

बरेली। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और तोड़े जा रहे हैं धार्मिक स्थलों के विरोध में राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने आहत होकर पटेल चौक पर अतंकबाद का पुतला फूंका उसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय में एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया ।
महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं. इस दौरान उनको मारा पीटा और लूटा जा रहा है, घरों को लूटकर आग के हवाले किया जा रहा है. मंदिरों में भी आग लगाई जा रही है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत सरकार और प्रधानमंत्री से मांग करता है कठोर कर्रवाही की जाए।
अंकुर चौहान ने कहा कि वहां की सेना से हिंदुओं की रक्षा करने के लिए वैश्विक स्तर पर एवं संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से बात करें और बांग्लादेश की सेना से उनकी रक्षा के लिए बात करे । ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम बंद हो, अगर ऐसा नहीं तो पूरे भारत में जन आक्रोश बढ़ेगा। ज्ञापन के दौरान संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा, जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान, महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह, गिरीश कपूर, सुषमा गौतम, शानू काजमी, अरविंद राजपूत, दीपू कश्यप, राजीव कश्यप, आशीष सक्सेना, मनोज शर्मा, आशीष मौर्य, कौशल शर्मा, मोहित मौर्य, देवांश ठाकुर, आयुष गुप्ता, बेरो चौहान, रोहित मौर्य, शिवा कश्यप, मनोज कश्यप, धनपाल मौर्य, भैरो चौहान, आदि मौजूद रहे ।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More