Bareilly: हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बरेली। अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी उसी आज़ादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पीलीभीत बाईपास के आशीष रॉयल पार्क कॉलोनी में ध्वजारोहण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स सेवानिवृत सतीश चंद्र गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि कर्नल डी राणा रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में रॉयल लेडीज क्लब की सयोजिका डॉक्टर सुषमा दीक्षित एवम शशि पाठक ने महिलाओं एवम बच्चो के देशभक्ति के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कराए तथा बच्चों के -सुंदर कार्यक्रमो के लिए डॉक्टर सुबोध दीक्षित नें बच्चों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीनियर सिटीजन सी एल गंगवार, एम एस सिंह, बच्चू यादव, चौरसिया के अतिरिक्त मुख्य संरक्षक श्याम सिंह राठौर अध्यक्ष के एन सहगल पीसीएस सेवा निवृत्त वर्तमान में सी जीआर एफ विद्युत फोरम में स्वतंत्र प्रभार, वरिष्ठ संरक्षक सुरेश चंद्र पाठक संरक्षक एस पी सिंह ,सचिव अमित गंगवार, उपाध्यक्ष एस के आर्य उप सचिव के के अग्रवाल संगठन मंत्री निरंजन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल के साथ प्रवाल वर्मा मनोरथ वर्मा, संजय सिंह एवं राजेश अग्रवाल रहे। रॉयल लेडीज क्लब की चालीस महिलाओं में से अनीता सहगल शकुन यादव मीनू मित्तल सविता अग्रवाल निशा शर्मा बबली आयुष पूजा वाणी आदि रही। कार्यक्रम का संचालन के एन सहगल द्वारा किया गया अंत में वरिष्ठ संरक्षक सुरेश चंद्र पाठक ने सबका आभार व्यक्त किया।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More