Bareilly: घर में सो रहे दंपति को घायल कर बदमाशो ने घर में की लाखो की लूट

बरेली। रात के समय घर में घुसे चार बदमाशों ने सो रहे दंपति के साथ जमकर मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया और जेवर व नकदी लूट कर फरार हो गए घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
शाही थाने के गांव सब्जी खाता निवासी 35 वर्षीय रूमा देवी पत्नी गौतम को बीती राहत फतेहगंज पश्चिमी स्वास्थ्य केंद्र से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके ससुर श्यामा चरन ने बताया कि रात के समय चार बदमाश घर में घुस गए और अंदर वाले बंद कमरे को खोलकर अलमारी और संदूक में रखे जेवर व नकदी पर हाथ साफ करने लगे इसी दौरान सो रही रूमा देवी की नींद आहट सुनकर खुल गई उसने पास में सो रहे पति गौतम को जगाया लेकिन उठते ही घर में घुसे बदमाश जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई उससे पहले उन्होंने रूमा देवी और उसके पति गौतम के साथ मारपीट की जिससे रूमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक चारो बदमाश फरार हो चुके थे घायल रूमा देवी और उसके पति को पहले शाही स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से फतेहगंज पश्चिमी के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और फिर आज सुबह तड़के इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया घायल रुमा ने बताया कि बदमाश उसके सोने के कंगन दो जोड़ी पाजेब ,सोने का हार और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए घटना की शिकायत पुलिस से की गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More