Bareilly: उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों पर आरएसी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड के पदाधिकारी हुए शामिल

बरेली। 106वें उर्स-ए-आला हज़रत के साथ उर्स- ए- अमीन -ए-शरीअत की तैयारियों के सिलसिले में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने ज़ायरीन की ख़िदमत और उर्स की व्यवस्था के लिए बनाई गई वॉलन्टीयर्स की टीमों को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी। उन्होंने जनसुविधा से जुड़े सभी विभागों को ज्ञापन सौंपकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने पर ज़ोर दिया।बैठक की शुरुआत हाफ़िज इमरान रज़ा बरकाती ने कलाम-ए-पाक की तिलावत से की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि दरगाह और उर्स स्थलों तक आने-जाने के रास्ते, बिजली, पानी, सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, अस्थायी शौचालय, हैन्डपंप, रेलवे टिकट खिड़िकियों की व्यवस्था पर आला अफसरों को ख़ुद नज़र रखनी चाहिए। उन्होंने आरएसी के वॉलंटीयर्स को ताकीद की वो सभी विभागों के कामों में सहयोग करें। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि आला हज़रत के मेहमानों का हम सब पर पूरा हक़ है इसलिए हमारा फ़र्ज़ है कि हम उनकी हर सहूलत का ख़्याल रखें। उनके आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने से लेकर उनकी सुरक्षा तक में हमें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी है। बैठक के आख़िर में हज़रत अदनान मियाँ साहब ने दुआ फ़रमाई। इस मौके पर मुफ़्ती उमर रज़ा, हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती, मुशाहिद रफ़त, अब्दुल लतीफ़ क़ुरैशी, रबज अली साजू, इमरान रज़ा, मुफ़्ती मुजीब रज़ा, मौलाना सुहेल रज़ा अमजदी, रिज़वान रज़ा, इशाक़त अल्वी, अज़हर रज़ा, रेहान अल्वी, समीरउद्दीन, नसीम रज़ा, आफ़ताब हुसैन, इश्तयाक़ हुसैन, शानू रज़ा, उवैस ख़ाँ, मोहम्मद अतहर, डॉ. साजिद, डॉ. कामरान, डॉ. मुख़्तार, अशहर ख़ाँ, अहद ख़ाँ, रिज़वान रज़ा, फ़रमूद, सरताज रज़ा, सलमान रज़ा, नाज़िर रज़ा, ग़ुलाम मुस्तफ़ा, बब्लू अंसारी, फ़हीम ख़ाँ, दानिश रज़ा, फ़रहाद रज़ा, सहित कई ख़ानक़ाहों के सज्जादा, मस्जिदों के इमाम और बड़ी तादाद में आरएसी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More