Bareilly: रक्षाबंधन के दिन बहनों को मुफ्त बस सेवा , सीट को लेकर खिड़की से अंदर भेज रही है सामान और बच्चो को

बरेली। रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार की तरफ से बहनों को रोडवेज में किराया मुक्त किया गया है , बहने अपने भाई के राखी बांधने के लिए अपने घरों से निकल चुकी हैं रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही है । बस मिलते ही बहने बस की खिड़की से सामान बैग रख रही है सीट के लिए कुछ बच्चो को खिड़की से अंदर भेज रही है।
रोडवेड के परिचालक प्रवीन कुमार ने बताया हमारी बस दिल्ली आनंद विहार जा रही है रक्षाबंधन के अवसर पर रात 12 बजे से बहनों के लिए फ्री बस सेवा है हम बहनों को दिल्ली आनंद विहार तक फ्री ले जा रहे हैं।
सतीश कुमार ने बताया हल्द्वानी जा रहे है रोडवेज की बस खड़ी चालक नहीं है इस लिए बस का गेट बंद करके खड़ी कर दी है काफी देर से सवारी का इंतजार कर रहे है। बस के ड्राइवर राजेश शर्मा से बात हुई उसने बताया कि परिचालक की तबियत खराब थी दवा लेने गया था उससे फोन करके पूछा कितनी देर में आ रहे हो परिचालक बोला दवा लेकर आ रहे है सवारी बैठा लो हमने बस का गेट खोल दिया हल्द्वानी की सवारी बैठ रही है।
मुन्नी देवी ने बताया हम किच्छा जा रहे हैं योगी जी ने बस फ्री कर दी है उनको धन्यवाद कहते है।
नीरज रानी ने कहा हम बिलासपुर जा रहे है एक घंटे से खड़े हैं बस नही मिल रही है गर्मी है बच्चे साथ में बस इंतजार करना पड़ रहा है मुख्यमंत्री जी ने बहनों को रक्षाबंधन पर फ्री बस की सुविधा कर दी है बहुत अच्छा है जो बहने नही जा पाती थी फ्री बस होने से अब जा रही हैं।लेकिन बस तो समय से मिले।
कुछ रूढ़ ऐसे है लेकिन रोडवेज की बसें रोडवेज बस स्टैंड पर ही खड़ी हैं और ड्राइवर और कंडक्टर गायब हैं। इससे रक्षाबंधन पर राखी का त्योहार बनाने जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More