Bareilly: बेखौफ़ जारी हैं जुए का धंधा….प्रशासन की नाक के नीचे

बरेली। किला थाना क्षेत्र के कई इलाकों में काफी दिनों से जुए का धंधा प्रशासन की नाक के नीचे बेखौफ चल रहा है। सुबह होते ही जुआरी इस धंधे में हजारों रुपये का दांव आज़माने निकल पड़ते हैं। कुछ अपनी जेब से ऊपर कमा लेते हैं। तों कुछ अपनी लुटिया -पूंजिया तक जुए में लगा देते हैं। सूरज चढ़ते ही जुआरियों की महफ़िल जमने लगती हैं ,और खेल शुरू होने के बाद शाम तक चलता रहता है। जुआरी क्षेत्र से दूर सूनसान मांझे के अड्डों को अपना आशियाना बनाकर पेड़ों की आड़ में बैठकर इस धंधे को बिना किसी भय के अंजाम दे रहे हैं। इन जगहों पर पुलिस का पहुंच पाना दूर की बात होती हैं। क्षेत्र के नवदिया, स्वालेनगर, लीचीबाग़, किला छावनी सहित अन्य इलाकों में जुए का धंधा चलते देखा जा सकता है। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रहा। लोग अपनी गाढ़ी कमाई जुए में दांव पर लगा देते हैं। इस धंधे में लिप्त अधिकतर नवयुवकों की संख्या है। कुछ तो नाबालिग बच्चे स्कूल जाने के बहाने जुए के धंधे में लिप्त हो गये हैं। जिसके कारण इन बच्चों का पढ़ाई- लिखाई के साथ इनका भविष्य भी अंधकार के कगार पर है। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक घने पेड़ों के बीच होते हुए सट्टा किंग के पास पंहुचा। सट्टा किंग अपने मोबाइल में कॉल के ज़रिये नंबर लगवाकर दांव लगवा रहा था। इसके बाद अंदर जुए का दरबार सजा हैं जहां बियर से लेकर सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। मगर प्रशासन इससे बेख़बर नज़र आ रहा हैं।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More