बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्रीत होटल में के एक कमरे में मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की गला काटकर हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एक युवक उसे लेकर होटल में आया था। वारदात के बाद से वो फरार है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव और एसपी सिटी राहुल भाटी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक मौके पर युवती की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस को घटना स्थल से जो कपड़े मिले हैं उसके हिसाब से युवती मुस्लिम है। उसका आधार कार्ड मिला लेकिन उससे उसका नाम पता साफ नहीं हो पा रहा था, आधार कार्ड पर केवल जबलपुर लिखा हुआ समझ में आ रहा था।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि महिला को लाने वाले युवक की आईडी पुलिस को मिली है, उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं देर शाम तक जांच के दौरान पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर ली उसका नाम हरजाना बताया जा रहा है और वो शाही थाना क्षेत्र के हसनपुर की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया की उसका मंगेतर मोहम्मद आलम कुरैशी हरजाना को होटल में लेकर आया था, आशंका है कि उसने कल ही हरजाना को धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया होगा। वहीं आलम कुरैशी का शव भी पुलिस को मिला है। उसका शव धनेटा रेलवे फाटक के पास पाया गया। अब पुलिस जांच कर रही है कि क्या आलम ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है। फिलहाल उसके शव को भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।