Bareilly: पुलिस के भ्र्ष्टाचार को लेकर भाकियू ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माद्यम से भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि कप्तान द्वारा थानों व पुलिस चौकियों पर ईमानदारी चुस्ती फुर्ती पार्क कर चार्ज दिया जा रहा है उसके अपरांत भी थाना फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक द्वारा अपराध को रोकने के बजाय मोटी रकम एकत्रित की जा रही थी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छापा भी पढ़वाया गया और रामसेवक पर कार्यवाही भी हुई। पर इस बीच कितने पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ होगा। उन्होंने कहा यह अकेला थाना ऐसा नहीं जिसपर भृष्टाचार हो रहा हो अनेको ऐसे थाने हैं जहाँ सिर फटने के बाद भी मात्र 151 में चालान कर अपराधी को जमानत मिल जाती है खुद बोलकर प्रार्थना पत्र लिखवाते हैं। और हल्की धाराओं में मामला दर्ज करते हैं। जो शांति को खत्म करने के लिए काफी है पुलिस मोटी रकम लेकर अपनी जेब भर रही है। जिससे परेशान पीड़ितों की भीड़ अधिकारियों के चक्कर काटती रहती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि थानों में दलाल किस्म के छोटे जन प्रतिनिधि, समाज सेवी भी करते हैं। जो प्रार्थना पत्र की छाया प्रति विरोधियों को दिखाकर अधिक झगड़ा करवा देते हैं। जबकि पुलिस अगर चाहे तो ईमानदारी से समझा बुझा कर निस्तारण करते हुए पीड़ितों को संतुष्ट कर सकती है इस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री ही कोई सख्त कदम उठा सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रवक्ता हाजी एम इकबाल एडवोकेट, फईम, मो शाहिद, नईमुद्दीन आदि उपस्थित थे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More