Bareilly: कर्तव्य फाउंडेशन ने बच्चों को दिए पुरस्कार

बरेली। कर्तव्य फाउंडेशन का एनुअल कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई जो की होटल स्वर्ण टावर में हुई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अस्था अग्रवाल नगर पालिका पीलीभीत, डॉ अल्पना जोशी प्रिंसिपल बी बी एल स्कूल, उजमा कमर हेड नारायण स्कूल शामिल रही। यहां पर प्राइमरी बेसिक्स स्कूल नवी नगर ब्लाक क्यारा के बच्चे बुलाए गए जिसमें उन्हें पेपर बैग मेकिंग वह एनवेलप मेकिंग कराया गया बच्चों ने बहुत उत्सुक होकर एक्टिविटी करी और आगे भी सीखने का प्रण लिया बच्चों को पुरस्कार दिए गए इसके बाद कर्तव्य गो की फाउंडर आकांक्षा सेठी ने अपने फाउंडेशन के बारे में सबको बताया कि कर्तव्य संस्था किस तरीके से निरंतर कार्य करती आ रही है समाज के लिए और कैसे वह आगे करती रहेगी कार्यक्रम में सभी बोर्ड मेंबर्स शामिल रहे अंकिता गोयल, गरिमा सेठी साक्षी गोयल, आकृति गर्ग इशिका अरोड़ा, सिमरन अग्रवाल, कन्नू प्रिया अरोड़ा पूजा खंडेलवाल शामिल रही।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More