Bareilly: गंगा समग्र बृज प्रांत की प्रांतीय बैठक हुई संपन्न

बरेली। गंगा समग्र बृज प्रांत की प्रांतीय बैठक जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय रामाशीष जी ने गंगा मैय्या के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत बैठक का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि गंगा जी में गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक तमाम धाराएं मिलती हैं उन सभी धाराओं को अविरल होना चाहिए। रामगंगा में भी तमाम धाराएं आकर मिलती हैं उन सभी धाराओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अविरल और निर्मल होना आवश्यक है । गंगा जी स्वच्छ है समाज के कारण । समाज का भाव जैसे जैसे कम हुआ वैसे वैसे नदियाँ प्रदूषित हुई है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहप्रांत कार्यवाह बृज प्रान्त राजपाल जी ने कहा मानव जीवन के लिए जल और वायु दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इनकी महत्वता को बनाए रखने के लिए इनके प्रदूषण को रोकना आज की आवश्यकता बन गई है । समाज को एकजुट होकर प्रदूषण को रोकने में लगना होगा । बृज प्रांत संयोजक डॉ रवि शरण सिंह चौहान जी ने संगठन के विस्तार को गति देने की बात पर जोर दिया । मंच पर बृज प्रांत संगठन मंत्री विजय जी ,बृज प्रान्त संयोजिका सीमा चौहान जी, बृज प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज जी उपस्थित रहे ।
बैठक मे गीता सिंह, विजय लक्ष्मी ,अमित शर्मा, मीना सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह ,विक्रम सिंह, सुमित कन्नौजिया,अखिलेश सिंह, लाल बहादुर सिंह,कुलदीप गौड़,मोहित कुमार साहू, पंकज सिंह,विनीता खंडेलवाल, कीर्ति शर्मा ,करुणा शंकर बाजपेई ,मैथिली शरण गुप्ता ,राजीव कुमार ,विवेक पटेल ,अरविंद कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More