रचनात्मक लेखन मंच न्यास वाराणसी उप शाखा बरेली ने डी पी एस परसा खेड़ा ,बरेली में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उनकी लेखन क्षमता को विकसित करना था। कार्यक्रम में संस्था की सचिव डॉक्टर विनीता सिसोदिया, कार्यक्रम संयोंजिका श्रीमती गरिमा भारद्वाज सहित पदाधिकारी वंदिता शर्मा एवं सुधा त्यागी की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कक्षा आठ के वरदान जौहरी और यश प्रथम, वंशिका और दिशा द्वितीय तथा अभयराज और शीरी नायला को तृतीय स्थान प्राप्त करके के लिए प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया और उनकी लेखन प्रतिभा को मंच ने सराहा।
- इसके अतिरिक्त रचनात्मक लेखन मंच द्वारा डी पी एस बरेली के प्रधानाचार्य श्री वी के मिश्रा, विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य और हिंदी विभागाध्यक्ष ने इस आयोजन के लिए रचनात्मक लेखन मंच न्यास का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की सृजनात्मक क्षमता के विकास की सराहना की।