बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र देवचरा निवासी विकेश कुमार पुत्र श्याम पाल के 4 वर्ष का बेटा स्कूल जाते समय उसके सिर में डंडा मार दिया जिससे छात्रा घायल हो गया, घायल बच्चों को लेकर परिवार वाले थाना भमोरा पहुंचे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि उसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
विकेश कुमार ने बताया गुरुवार को सुबह लगभग 8:00 बजे विमलेश पुत्र दुर्गेश स्कूटी से मेरे पुत्र अकुंश आयु 4 वर्ष को विद्यालय सिटी पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था रास्ते में दीपक पंडित पुत्र सुरेश निवासी ग्राम देवचरा के द्वारा रोक लिया गया और विमलेश को गंदी गंदी गालियां देने लगा दीपक पंडित पूर्व से ही विकेश और विमलेश से रंजिश मानता है विमलेश पर जान लेवा हमला कर चुका है। आज स्कूल जाते समय विमलेश व पुत्र अंकुश पर लाठी डंडा से हमला कर दिया जिसमें विकेश कुमार के पुत्र अंकुश के सिर में डंडे से गम्भीर चोट लगी जिसकी शिकायत सूचना थाना भमोरा को दी परन्तु स्थानीय पुलिस ने एक न सुनी और न ही 4 वर्षीय अंकुश का मेडिकल कराया इसलिए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है