सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले ही 58 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड जीतने वाली निर्माता प्रवीण हिंगोनिया और एसकेएच पटेल की अपकमिंग हिंदी फीचर फिल्म “नवरस कथा कोलाज” का ट्रेलर जब से लॉंच किया गया है इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता जग गई है। शुक्रवार को फिल्म की टीम बरेली पहुंची जहां फिल्म के निर्देशक, लेखक, निर्माता और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने फिल्म को लेकर जानकारी साझा की।
फिल्म में प्रवीण हिंगोनिया ने 9 चुनौतीपूर्ण किरदार निभाकर संजीव कुमार, गणेशन और कमल हासन को ट्रिब्यूट दिया है। बता दें की इससे पहले 1974 में आई फिल्म “नया दिन नई रात” में संजीव कुमार ने और 1964 में आई तमिल फिल्म “नवरात्रि” में गणेशन ने 9 किरदारों को निभाया था।
ये सामाजिक फिल्म 18 अक्टूबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की टीम कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर है। भारत भृमण के लिए एक स्पेशल वैनिटी वैन तैयार की गई है जिसपर फ़िल्म नवरस कथा कोलाज का प्रोमोशन हो रहा है. इसी वैन से पूरी टीम कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय कर रही है। प्रवीण हिंगोनिया लोगों को अपनी फिल्म की थीम के बारे में बता रहे हैं।