Bareilly: फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने किसानों के हित में की बैठक

बरेली। भुता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने अपने एक वर्ष पूर्ण होने पर आम सभा कर स्थानीय किसानों को जागरूक किया। जिसमें सौ से अधिक किसानों ने अपनी खेती से संबंधित जानकारी जुटाई।
कार्यक्रम संचालक देवेंद्र गंगवार ने कृषकों को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजना से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। देवेंद्र कुमार ने कहा बीते वर्ष फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का एक से 12 लाख का टर्नओवर । इस वर्ष भुता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी किसानों को सस्ते दामों में बीज भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था में किसानो के सदस्य बनने पर सरकार उनका आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। जिसमें अभी तक 350 किसानों ने अपनी हिस्सेदारी की। कार्यक्रम में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ,ओमपाल ने योजना से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर बल दिया। इसके अलावा बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस बीच कार्यक्रम में जिला गंगा समिति बरेली परियोजना अधिकारी नागेन्द्र कुमार निषाद (नमामि गंगे)स्वच्छता सेवा अभियान के अन्तर्गत किसानो को नदी के स्वास्थ्य व जलीय जीव तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More