Bareilly: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

बरेली। बीती आधी रात गश्त के दौरान जब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की तो उस पर सवार शातिर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए पुलिस ने अपराधियों को जेल भेजा।
आवला थाना क्षेत्र मे आवला बिसौली रोड पर स्थित गाजी ईट भट्टे के पास आज सुबह तड़के लगभग 4 बजे हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आवला थाना क्षेत्र के गांव ताडगंज निवासी संजय यादव पुत्र मुन्नू यादव आवला के ही प्रगति नगर निवासी उस्मान पुत्र निहाल सैफी और आवला के मोहल्ला बजरिया स्थित यादव वाली गली में रहने वाले राहुल यादव पुत्र श्यामवीर यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार गस्त के दौरान पुलिस ने कसूमुरा मोड पर मोटरसाइकिल पर लोगों को जाते हुए देखा तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह आवला बिसौली मार्ग पर स्थित गाजी ईट भट्टे की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे लेकिन अचानक उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से तीन तमंचे, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर अलग-अलग कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहे थे पुलिस में सभी को जेल भेजा।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More