Bareilly: परचम कुशाई की रस्म के साथ उर्स का आगाज़

बरेली। 208 वें उर्से हज़रत सय्यद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब के उर्स का आगाज़ बाद नामज़े असर परचम कुशाई की रस्म के साथ ख़ानक़ाहे वासिलया पर हुआ | उसके बाद दरगाह पर फातिहा ख्वानी हुई। जिसमे दरगाह के सज्जादानशीन फरहान रज़ा खान ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की। बाद नमाज़े ईशा नातो मनकबत का मुशायरा हुआ जिसमे शाइरों ने अपने अपने कलाम पेश किए। इसके अलावा अमन बरेलवी, मखदूम, आमिर रब्बानी, नज़र, नईम तहसीनी, शबाब कासगंजवी, शाद शमसी आदि ने अपने कलाम सुनाकर श्रोतागण से दाद हासिल की मुशायरा का समापन सलातो सलाम पर हुआ , जिसकी सदारत मुफ़्ती फ़ुरक़ान रज़ा नूरी ने की और संचालन इसरार नईमी ने की। उर्स के सभी प्रोग्राम नबीरे आलाहज़रत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की सरपरस्ती और जनाब डॉ नफीस खान की सदारत और सेक्रेटरी नोमान रज़ा खान की देखरेख मे किये गए। प्रोग्राम की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, सय्यद रेहान अली, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफ़ज़ाल बेग, इमरान खान,सोहेब हसन अल्वी, शहज़ाद पठान नियाज़ी
रहबर अंसारी रिज़वान हुसैन अंसारी, मो शफी, सूफ़ी जुबेर मिया, आदि मौजूद रहे |

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More