बरेली। बीती रात सुभाष नगर क्षेत्र में बीच सड़क पर चार लड़कों ने तीन युवकों को जमकर लातों घूसों के साथ पीटा। घटना में युवक को चोटे भी आई है। हालांकि जब यह दबंग लड़के लड़कों को पीट रहे थे तब आसपास से लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी की युवकों को बचाने की हिम्मत नहीं हुई । इसी बीच किसी ने घटना की सूचना सुभाष नगर पुलिस को दी , इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तब तक दबंग मौके से फरार हो चुके थे। घटना के बाद से क्षेत्र में सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वादी ने रामरतन ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि उनके बेटे किशोर कश्यप, संजीव , अमित कश्यप निवासी निवासी अनुपम नगर लडका बर्थडे पार्टी से आ रहा था तभी रास्ते में चार पांच लडको ने उनसे मोबाइल छिनने की कोशिश की और उनके विरोध करने पर मेरे लडको को ईंट और वेल्ट से मारा , इस मारपीट में उनके एक बेटे को सिर में चोटे आई है । साथ ही दबंगो ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे बेटे के साथ यह घटना रामगंगा हस्पिटल के सामने हुई है।
फिलहाल सुभाष नगर पुलिस ने वादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 115(2) 351(2)351(3) के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
