Bareilly: पुलिस और परिजन परेशान लड़कियां कर रही थी लुलु मॉल में खरीदारी

बरेली। शहर के नामी गिरामी गर्ल्स इंटर कॉलेज से गुमशुदा हुई छात्राएं l पुलिस और परिजनों का चैन सुकून छोड़ इन सबसे बेखबर होकर लुलु मॉल में खरीदारी कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों छात्रों को बरामद कर लिया।
किला क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज से तीन नाबालिग़ छात्राएं शुक्रवार को कॉलेज खत्म होनें के बाद लापता हो गईं। दिलचस्प बात यह हैं सूत्रों के मुताबिक लड़कियों के कॉलेज से फरार होने के संपर्क में 10 से 15 लड़कियां और थी पर किसी कारण यह प्लान सफल नहीं हो सका। सूत्र यह भी बताते है कि लड़कियाँ सबसे पहले बरेली से कासगंज गई उसके बाद कासगंज स्टेशन में कुछ समय रुकने के बाद वहाँ से लखनऊ गई । लखनऊ कासगंज के बीच इनको इनको सूरज पासी नाम का लड़का मिला । उसने खुद को शतरंज का इंटरनेशनल खिलाड़ी बताया । लड़कियों ने उसके फ़ोन में लुडो गेम खेला । इस लड़के से लड़कियों ने आग्रह किया कि कोई सस्ता सा कोई रूम दिला दे उसने बताया कि वह राय बरेली से रोज़ डेली आता है पीजीआई के पास एक होटल दी नार्थ हैं।इसके बाद तीनों छात्राओं ने दी नार्थ होटल में सात सौ रुपये में रूम लिया। इस रूम को भी दिलाने में युवक ने मदद भी की थी। छात्राएं रात भर होटल में रुकी ।सुबह आठ बजकर चालीस मिनट पर होटल पर चेक इन किया और बारह बजकर पाँच मिनट पर चेक आउट किया ।
इसके बाद वह लूलू मॉल गई
वहाँ से 6 जोड़ी कपड़े ख़रीदे , जिसमें एक छात्रा ने 13600 शॉपिंग की, यही लड़की अपने घर से 50 हजार कीमत की एक चैन और टॉप्स गोल्ड अपने साथ ले गई थी ।वहाँ होटल मैनेजर के फ़ोन से युवक को फ़ोन किया और कहा कि राज को बता दो कि हम दिल्ली में है हमसे मिल ले।युवक राज़ ने उसी नंबर पर फ़ोन किया तो पता लगा कि लड़कियाँ दिल्ली में है और लखनऊ से जा चुकी है।राज़ ने निखिल को बताया कि लड़कियाँ दिल्ली में नहीं लखनऊ में है। इसके बाद इनमें से एक युवक ने ओखली में तुरंत पुलिसकर्मी को बताया कि अभी लड़कियाँ लखनऊ ही है।
इसके बाद लड़कियां शाम को चारबाग़ स्टेशन से दिल्ली की तरफ़ रवाना हुई।पुलिस भी खबर पाकर नार्थ होटल में रुकी
की हो सकता है लखनऊ घूमने के बाद फिर होटल छात्राएं आ जाये।उसी समय पुलिस के पास ऋषिकेश से प्रमोद नाम के लड़के का फ़ोन आया कि लड़कियां अभी दिल्ली में है । दिल्ली में ऑटो चालक सलीम के फ़ोन से लड़कियों ने प्रमोद को काल की वह ऋषिकेश आ रहे है । लड़कियों के पास एक डायरी थी जिसमें एक लड़के का नंबर दिल्ली के रहने वाले युवक का था पर उस दिन वह हरिद्वार घूमने गया था । दिल्ली के रहने वाले लड़के बॉबी ने कहा कि वह किसी काम से हरिद्वार में है। तब लड़कियां बोली वह भी हरिद्वार आ रही है। बाद में तीनों हरिद्वार पहुँच गई ट्रेन से , बॉबी इनको स्टेशन पर मिला पर बॉबी के आर्थिक तंगी थी उल्टा लड़कियों को युवक का खर्च उठाना पड़ रहा था तभी लड़कियों ने बॉबी के फ़ोन से प्रमोद को काल की कि हम लोग ऋषिकेश आ रहे है । यही बार प्रमोद ने पुलिस को सारी बात बता दी।बरेली पुलिस जानकारी होते ही ऋषिकेश पुलिस से बात की और लड़कियों के आने का इंतज़ार किया । प्रमोद के घर जैसे ही घूमती फिरती लड़कियाँ घर पहुँची ऋषिकेश पुलिस ने पकड़ लिया और क़िला पुलिस को सूचना दे । इसके बाद प्रभारी क़िला ने एक टीम ऋषिकेश रवाना कर दी ।
सूत्र बताते है है कि कॉलेज से 13 लड़कियो भागने का प्लान बनाया था सिर्फ़ तीन ही गई अगर वास्तव में ऐसा होता तो पुलिस के सामने बड़ी समस्या हो सकती थी।

किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह के मुताबिक तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More