Bareilly: जमात ए इस्लामी इकाई ने किया कार्यक्रम आयोजित

बरेली। जमात ए इस्लामी इकाई की ओर सें एक कार्यक्रम आयोजित कर मुस्लिम समाज के बच्चों को इस्लाम को सही तरीके से समझने की सलाहियत व इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की।
जमात ए इस्लामी शहर इकाई के प्रेसिडेंट अहमद अजीज खान ने जानकारी देते हुए बताया बीते रबीअउअल का महीना अहम मुकाम रखता है जिसमें अल्लाह के रसूल (स.) दुनिया में तशरीफ लाए। नबूवत और रहमत का ताज उनके सिर पर रखा गया।रसूल की आमद के मौके पर जगह-जगह जश्न का माहौल रहा। उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग 19 स्कूल के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग़ किया। जिससें नौजवान तबका मोहम्मद साहब(रसूल)के बारे में जान कर उसने जुड़ सकें।इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करने वाले उन छात्रों को पुरस्कार से भी नवाजा गया। वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली और अलीगढ़ से उलेमा भी तशरीफ़ लाए हैं। जिन्होंने रसूल की जिंदगी के बारे में रोशनी डाली।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More