Bareilly: ईद मीलादुन्नबी व ईद-ए-ग़ौसिया पर सजी महफ़िल

बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर ईद मीलादुन्नबी व ईद-ए-ग़ौसिया की मुबारक महफ़िल सजाई गई। इस मौक़े पर पैग़म्बर-ए-इस्लाम की ज़ुल्फ़ मुबारक व मू-ए-मुबारक के साथ-साथ ग़ौस-ए-आज़म, वारिस-ए-पाक और आला हज़रत के तबर्रुकात की ज़ियारत कराई गई। तोशा पाक भी पेश किया गया। महफ़िल अफ़रोज़ रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में सजी। मग़रिब की नमाज़ के बाद शुरू महफ़िल में नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने सदारत की। मौलाना नक़ी अंजुम ने कलाम-ए-पाक की तिलावत से आग़ाज़ किया। शायर-ए-इस्लाम शुएब रज़ा, सद्दाम रज़ा, उस्मान रज़ा, आलम बरकाती ने नातो-मनक़बत के नज़राने पेश किए। मुफ़्ती उमर साहब, मौलाना उमर रज़ा ख़ाँ और मौलाना तारिफ़ रज़ा ने तक़रीरें फ़रमाई। हाफ़िज़ इमरान बरकाती ने निज़ामत की। इसके बाद तोशा पाक की फ़ातिहा हुई, जिसमें मुफ़्ती मुईन ने तिलावत फ़रमाई। मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने ख़ुसूसी दुआ की। इसके बाद बेहद अदब के साथ अज़ीम तबर्रुकात की ज़ियारत कराई गई और आख़िर में लंगर का एहतमाम किया गया।
इस मौक़े पर ख़ानवादा-ए-आला हज़रत से मौलाना उस्मान रज़ा ख़ाँ (अंजुम मियाँ), हजरत मौलाना सलमान रज़ा ख़ाँ, खान नईम अहमद, सय्यद शुएब मियां, सय्यद सुबूर अली, मौलाना हसीब रज़ा ख़ाँ, अम्मार वसीम हम्माद रज़ा क़ादरी, अब्दुल्लाह रज़ा क़ादरी, अनस मियां , नजीब मियाँ, सफ़वान मियां,तनईम , आसिम मियां,उस्मान रज़ा खां मौजूद रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More