बरेली। त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा पर यात्रियों के लिये स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिसमें दौराई-बढ़नी-दौराई को लेकर साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया गया है। जिसमें 09657/09658 दौराई से 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को व बढ़नी से 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर को रविवार को छह फेरों के लिये किया गया।
वही 09657 दौराई-बढ़नी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी दौराई से 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर,तक प्रत्येक शनिवार को दौराई से 15.00 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.15 बजे, किशनगढ़ से 16.50 बजे, जयपुर से 18.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 18.24 बजे, बांदीकुई से 19.50 बजे, भरतपुर से 21.35 बजे, मथुरा जं. से 23.35 बजे, दूसरे दिन हाथरस सिटी से 00.30 बजे, कासगंज से 01.25 बजे, कायमगंज से 02.35 बजे, फर्रूखाबाद से 03.15 बजे, कन्नौज से 04.19 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.02 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.40 बजे, ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.41 बजे, गोमतीनगर से 08.49 बजे, बाराबंकी से 09.20 बजे, गोण्डा से 10.40 बजे, बलरामपुर से 11.29 बजे तथा तुलसीपुर से 11.56 बजे छूटकर बढ़नी 13.25 बजे पहुचेगी।
वही वापसी यात्रा में 09658 बढ़नी-दौराई साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को बढ़नी से 19.15 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर से 19.59 बजे, बलरामपुर से 20.52 बजे, गोण्डा से 22.10 बजे, बाराबंकी 23.57 बजे, दूसरे दिन गोमतीनगर से 00.50 बजे, बादशाहनगर से 01.00 बजे, ऐशबाग से 02.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 04.37 बजे, कन्नौज से 05.22 बजे, फर्रूखाबाद से 06.42 बजे, कायमगंज से 07.18 बजे, कासगंज से 08.45 बजे, हाथरस सिटी से 09.55 बजे, मथुरा जं. से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.47 बजे, बांदीकुई से 14.42 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.42 बजे, जयपुर से 16.20 बजे, किशनगढ़ से 17.42 बजे तथा अजमेर से 18.55 बजे छूटकर कर दौराई 19.20 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो तथा जनरेटर सह लगेज यान के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये गए है।