Bareilly: उर्स-ए-गौसिया 13 से 16 अक्टूबर को…

बरेली। उर्स-ए-गौसिया 13 से 16 अक्टूबर को आगाज़ होनें जा रहा है। बरेली,किला के मोहल्ला फूटादरवाज़ा स्थित झंडा शरीफ गौस पाक पर उर्स ए गौसिया को लेकर बैठक की गई।
पीराने पीर ग़ौसे आज़म दस्तगीर का 4 रोज़ा सालाना उर्से मुबारक़ 13 अक्टूबर से शुरु होकर 16 अक्टूबर को कुल शरीफ की रस्म अदायगी पर सम्पन्न होगा,
ग़ौसे पाक उर्से कमेटी के सेकेट्री मोहम्मद फ़राज़ मियां क़ादरी ने कहा कि 13 अक्टूबर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,गौसिया परचम कुशाई की रस्म से उर्से पाक का आगाज़ होगा,परचम मुन्ना अंसारी के निवास शमशुद्दीन फाटक से बाद नमाज़े असर झण्डा शरीफ़ पर आएगा,इशा की नमाज़ के बाद मिलादे की महफ़िल सजेगी।
14 अक्टूबर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,बाद नमाज़े इशा उलेमा इकराम की तक़रीरी और नातिया महफ़िल सजेगी। 15 अक्टूबर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,शाम 4 बजे से चादरपोशी की रस्म,बाद नमाज़े ईशा उलेमा इकराम की तक़रीरी महफ़िल और देररात 2:38 बजे शेख अब्दुल्ल जिलानी बगदादी गौस ए आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
16 अक्टूबर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,सुबह 10 बजे से महफ़िल ए समा,दोपहर 2:38 बजे हज़रत सय्यद मीर वतन रहमतुल्लाह कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने जिला प्रशासन से उर्से ग़ौसे आज़म में उर्स स्थल के आसपास पथ प्रकाश और साफ़ सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की।
बैठक में अशरफ शम्सी,पप्पू,जमील, इस्तेखार शम्सी,जावेद,आसिफ शम्सी आदि उर्से ग़ौसे पाक की जिम्मेदारी अदा करेंगे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More