Bareilly: रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ आहार’’

बरेली। बुधवार को इज्जतनगर मंडल पर ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में 1 से 15 अक्टूबर तक मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अंतर्गत 9वें दिन ‘‘स्वच्छ आहार’’ के रूप में मनाया गया। स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन इज्जतनगर, काठगोदाम, लालकुआ,पीलीभीत, काशीपुर, कासगंज, फर्रुखाबाद, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, बरेली सिटी, कन्नौज आदि खाद्य स्टालों आदि का गहन निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच मंडल के नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा की गई। स्टालों पर तैनात कर्मचारियों के चिकित्सा प्रमाण-पत्रों, पानी व कोल्ड्रिंक्स तथा पैक्ड फूड आइटमों के पैकेटों पर अंकित समाप्ति तिथि की जाँच की गई। वैंडर्स को सलाह दी गई कि वे समाप्ति तिथि बीत जाने के बाद कोई भी कोई भी पैक्ड खाद्य सामग्री की बिक्री न करें। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More