बरेली। बुधवार को कैंट थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैंट थाना क्षेत्र के गांव मानपुर चिकटिया के रहने वाले राजकुमार उर्फ लीलाधर (42) किसी काम से बाजार जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। और काफी समय तक घटनास्थल पर पड़े रहे । उनका खून बहता रहा और कुछ देर बाद जब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो वह मरणासन्न हालत में थे । बाद में अस्पताल लाते समय राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।