Bareilly: मिस्टर रुहेलखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को

बरेली। रविवार को इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन (यूपी) के तत्वाधान में राधे क्लासिक मिस्टर रुहेलखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर को पीलीभीत रोड , रिठोरा में आयोजित होगा। इसको लेकर आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया मिस्टर रुहेलखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 7 वर्ग भाग में आयोजित होगी और नए युवा खिलाड़ियों के लिए नेचुरल वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न होगी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण फईम रजा मिस्टर इंडिया बॉडी शो रहेगा। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए नगद पुरस्कार, बिग ट्रॉफी सर्टिफिकेट, मेडल,गिफ्ट आदि से नवाजा जाएगा। निर्णायक मंडल में राष्टीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रतियोगिता आयोजक श्री जोगिंद्र सिंह यादव,अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा, आलम सिद्दीकी, मोइन उद्दीन, मो कमर, हाजी अब्दुल परवेज, हसीन उद्दीन, विरेंद्र सिंह यादव, रविन्द्र सिंह यादव, फौजी धर्मेंद्र कुमार, रंजीत यादव, कपिल पटेल, अर्जुन ठाकुर, रिंकू सागर, रमेश सागर, विशाल, शादाब खान, अमन सागर, राधे यादव, युवराज यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More