शाहजहांपुर थाना व कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला बंगशान निवासी एक युवक का शव उसके घर के पीछे पेड़ पर लटका मिला युवक शाम को घर से रामलीला मेला देखने को कहकर गया था सुबह उसका शव मिलने से कोहराम मच गया परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है ।
बीती रात नगर के मोहल्ला बंगशान निवासी केशव श्रीवास्तव के 16 वर्षीय पुत्र हर्षित श्रीवास्तव का शव उसके ही घर के पीछे एक नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला परिजनों के अनुसार उनका पुत्र शाम को घर से नगर में चल रही रामलीला देखने की बात कहकर निकला था लेकिन सुबह तड़के परिजनों को सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव घर के पीछे ट्यूबवेल के पास नीम के पेड़ में लटका हुआ सूचना पाकर आनन फानन में घर वालो ने पेड़ से अपने पुत्र को उतारा और इलाज के लिए रुहेलखंड मेडिकल कालेज ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक क्यूट से घर में कोहराम मच गया वही कुछ लोगो का कहना है कि बुधवार को दिन में कुछ लोगो से हर्षित की लड़ाई हुई जिसमे उसके साथ उन लोगों ने मारपीट भी की थी उधर परिजनों ने भी हत्या करके शव लटकाए जाने की बात कही वही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है अभी तक परिजनो की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
