Bareilly: तीन किलोमीटर के दायरे में किसानों के लिए टोल फीस की जाए माफ, नहीं तो बड़े आंदोलन की चेतावनी

बरेली। टोल प्लाजा के तीन किलोमीटर के दायरे के गांवों के किसानों का टोल फ्री किए जाने की मांग करते हुए किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डॉक्टर रवि नागर और शोएब इजहार खान के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया और जमीन पर बैठ गए पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

रवि नागर ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसान नेता डॉक्टर रवि नागर के नेतृत्व में किसान एकता संघ , भाकियू, उत्तर प्रदेश खेत मजदूरी यूनियन किसान सभा के पदाधिकारी संयुक्त रूप से ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि टोल प्लाजा के 3 किलोमीटर के दायरे के गांव के किसानों से टोल शुल्क लेना उनका शोषण करना है टोल लेना बंद किया जाए। क्योंकि यह गरीब किसान सदियों, जन्म-जन्मांतर से यहां रहते हुए आए हैं और टोल अब बने हैं। इन्हें अपने खेतो, अपने पास के गांव में आने जाने के लिए टोल को पार करना होता है। जिसको लेकर आए दिन टोल प्लाजा के गुंडों से किसानों का झगड़ा भी होता है। हमारी मांग है तीन किलोमीटर के दायरे के किसानों का टोल फ्री किया जाए नहीं तो किसान सयुक्त मोर्चा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा सड़को पर प्रदर्शन और टोल पर ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा।ज्ञापन देने बालो में यज्ञ प्रकाश गंगवार, पंडित राजेश शर्मा ,रहीस मियां , जय सिंह, श्यामपाल सिंह, सरदार निर्मल सिंह , श्याम पाल गुर्जर , डॉ अशु भारती, राजन , अवधेश गुर्जर , ठाकुर अनुज सिंह ,मैनेजर खान ,अकबर अली, धन पाल ,पप्पू सिंह गुजर ,राजेन्द्र तिवारी, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More