बलरामपुर। ललिया बलरामपुर में मंगलवार रात में अस्त धातु की चार मूर्तियां चोरी हो जाने पर व्यापार मंडल सहित मंदिर के पदाधिकारी ने सैकड़ो लोगों के साथ पहुंचकर चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए मूर्ति बरामद करने की मांग की है।
पूरा मामला थाना ला ललिया क्षेत्र के पुलिस चौकी मथुरा बाजार अंतर्गत राम जानकी शिव मंदिर मथुरा बाजार में बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच सैकड़ो साल पुराने मंदिर में राम जानकी लक्ष्मण की अष्टधात की मूर्ति व लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई मंदिर के संरक्षक बीरबल कसौधन उर्फ हरिराम कसौधन ने बताया कि हमारा छोटा लड़का आशीष रात में मंदिर का ताला बंद करने करीब 9:30 बजे गया तो देखा कि मंदिर से मूर्ति गायब थी फिर हमने पुलिस को सूचना दी रात में ही एडिशनल एसपी सीओ ललिया ज्योतिश्री फॉरेंसिक टीम व एसओ जी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की रमाशंकर कसौधन ने बताया करीब 3 साल पहले मथुरा बाजार में ही राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति भी चोरी हुई थी जब सुबह हमारे पिताजी हरिराम कसौधन उठे तो 6:00 के करीब मंदिर में ही भगवान का सिंहासन नीचे पड़ा हुआ मिला व्यापारियों ने व व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने मंदिर में हुई चोरी को देखते हुए बाजार बंद का आवाहन किया तथा मथुरा बाजार चौराहे पर करीब 2 घंटे का जाम व नारेबाजी की प्रभारी निरीक्षक ललिया बृजानंद सिंह के समझाने बुझाने पर लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया। थाना प्रभारी ललिया ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कर दिया गया है जांच पड़ताल किया जा रहा है।
वहीं पूरे मामले पर सीओ ललिया ज्योति श्री ने बताया कि टीम गठित कर लगा दी गई है जल्द ही मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
