पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार बुरी तरह पिचक गई।
शादी के बाद चौथी देने जा रहे थे परिजन
कार सवार उत्तराखंड के खटीमा जिले से शादी के बाद चौथी देने पीलीभीत आए थे। शादी समारोह के बाद देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ। मरने वालों में लड़की के पिता, ससुर, बुआ, फूफा, भतीजा और ड्राइवर शामिल हैं। चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के समय एर्टिगा कार में 11 लोग सवार थे। दुल्हन के परिवार की दो गाड़ियां साथ चल रही थीं। एक गाड़ी में दुल्हन और उसके भाई थे, जबकि दूसरी गाड़ी में दुल्हन के पिता, ससुर और अन्य परिजन सवार थे। न्यूरिया थाना क्षेत्र में ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से 6 फीट नीचे खाई में गिर गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा डेढ़ घंटा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। कार पर गिरा पेड़ हटाने और फंसे लोगों को निकालने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों में शरीफ अहमद (50), मंजूर अहमद (65), मुन्नी (65), बाबुद्दीन (60), राकिब (10), और ड्राइवर शामिल हैं। घायलों में गुलाम रजा (8), रईस अहमद (45), अमजदी (55), और जाफरी बेगम (60) हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसे का प्राथमिक कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।