बरेली। भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज़्ज़तनगर, में मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉ आरएस सुमन एवं डॉ मुकेश कुमार के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के स्वयं सेवकों सेविकाओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक और सुरक्षित यातायात के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान परिसर में संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ एस के मेंदीरत्ता, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ एस के साहा ने उपस्थित छात्रों एवं वैज्ञानिकों को बताया कि सड़क सुरक्षा का पालन न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।इस दौरान रैली निकाल कर प्रतिभागियों ने सुरक्षित यातायात, सुखी जीवन और नियमों का पालन कर जागरूक किया । इस कार्यक्रम में एच आर मीना, वीर सिंह, मुदित आदि उपस्थित रहे
