बरेली। धनवंतरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, चिटौली-बरेली की छात्रा फरहीन बरकाती ने बी.ए.एम.एस. (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्हें यह सम्मान महात्मा ज्योतिबा फुले (एम.जे.पी.) रूहेलखंड विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदान किया गया।
फरहीन की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन ने भी विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. वीर महेंद्र पाल सिंह और ट्रस्टी डॉ. मीनाक्षी गंगवार ने छात्रा को नकद पुरस्कार ₹11,000 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन डॉ. वीर महेंद्र पाल सिंह ने कहा, “फरहीन बरकाती ने परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि प्राप्त की है। सभी छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ना चाहिए, जिससे वे अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन कर सकें।”
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. के.सी. प्रधान, प्रबंधक के.एन. गंगवार, समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। फरहीन की इस सफलता से पूरे कॉलेज में हर्ष का माहौल है, और उनके सहपाठियों ने भी उनकी इस उपलब्धि की सराहना की।
